भविष्य में देश की संसद और विधानसभा में यूथ करे नेतृत्व : जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव
शास. कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजनशिवपुरी- आने वाले समय में देश की संसद और विधानसभा में यूथ नेतृत्व करेगा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव की तर्ज पर विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है जिससे राजनीति में भागीदारी करने में युवाओं की महती भूमिका हो और वह अभी से संसद की गतिविधियों को जानकार राजनीतिक रूप से क्षमता और सामथ्र्यवान बने, यह प्रयास करने के लिए आज इन युवाओं के हाथों में खुला मंच है और निश्चित ही इस तरह के आयोजनों से यही युवा लोकसभा और विधानसभा में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, ऐसा विश्वास है। देश के युवाओं को संसद और विधानसभा में नेतृत्व करने का दंभ भरा भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव ने जो स्थानीय शास. कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना माय भारत ऐप के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, शास.कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.एन.के.जैन, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति डॉ.श्रीमती रश्मि गुप्ता, नोडल अधिकारी एस.एस.खण्डेलवाल आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के द्वारा विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के रूप में सभी नव युवाओं को संसद में चलने वाली कार्यवाही को लेकर एक राष्ट्र एक चुनाव के रूप में डेमो के रूप में सारगर्भित उद्बोधन दिए। इसके साथ ही विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में मंचासीन वक्ताओं व निर्णायकों में प्रो. दिग्विजय सिंह सिकरवार, विपिन शुक्ला मामा एवं अन्य मौजूद रहे।

इन युवाओं ने विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट में दिया प्रिजेंटेशन
इसके साथ ही दो दिवसीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में शिवपुरी जिले के विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रिजेंटेशन दिए गए। जिसमें कई युवाओं ने हिन्दी भाषा में तो कई युवाओं ने अंग्रेजी भाषा में एक राष्ट्र एक चुनाव के रूप में निर्धारित 3 मिनिट में अपना सारगर्भित उद्बोधन दिया। इन युवाओं में आकाश गोस्वामी, सुनील धाकड़, अश्विनी लवंगीकर, पलक शिवहरे, रिशिका साहू, चन्द्रांशी सोनी, वैष्णवी गर्ग, भानु शर्मा, प्रिंस पाराशर, विक्रम गुर्जर, चंचल गुप्ता, श्याम ओझा, अंशदीप शर्मा, अनीश लोधी, सौम्या भार्गव, सुदीक्ष शर्मा, पवन कुशवाह, आस्था पाठक, श्रुति शर्मा, रिंकी मौर्य सहित करीब 30 यूथ छात्र-छात्रा इस विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट में मौजूद रहे जिन्होंने अपने ओजस्वी उद्बोधन से एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर अपने-अपने तरीके से अपनी-अपनी बात रखी।

इन छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कॉलेज के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने किया। जिला स्तर पर आयोजित हुई इस प्रतियोगिता से 5- 5 प्रतिभागी चयनित करके विधानसभा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रकार यह कार्यक्रम युवाओं को प्रेरित करने के लिए और आगे बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। भारत के प्रत्येक प्रदेश से तीन प्रतिभागी चयनित होकर संसद में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और विकसित भारत मिशन 2047 के परिपेक्ष में भारत को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।













Hello and good day,
Did you know there are hundreds of tax credits and incentives available to business and commercial property owners — many of which go unclaimed?
The average eligible savings exceeds \$100,000.
For a small monthly subscription (based on your business size), we’ll keep you informed of what you qualify for. There’s no upfront cost — GMG will conduct a complimentary Incentive Analysis. If the analysis reveals meaningful benefit, our procurement fees will apply per project or hourly, as outlined in Circular 230.
Let’s explore what’s available to you:
https://www.kristireedstrydeandgmgadvisor.com
Best regards,
Kristi Reed
Stryde & GMG
Senior Advisor
585-706-7721
If at any point you no longer want to receive subsequent messages from us, feel free to fill the form at bit. ly/fillunsubform with your domain address (URL).
44 Dover Road, Coeymans, CA, USA, 91949
**mind vault**
mind vault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking
🎮 全速开跑就上 速度之星 —— 轻点即玩,漂移加速、极速冲刺、限时挑战与排行榜对决,一路超车一路爽,做赛道上的真正Speed Star ⚡🏁
**breathe**
breathe is a plant-powered tincture crafted to promote lung performance and enhance your breathing quality.