Important News for students
शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में श्रीमान जिलाधीश महोदय के निर्देशानुसार दिनांक 3 जनवरी 2022 को उन छात्राओं के लिए जिनकी उम्र 15 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगाया है उन्हें कोविड का टीका लगवाने के लिए कैंप का आयोजन प्रस्तावित है अतः वे सभी छात्राएंने जो 15 वर्ष और 18 वर्ष के बीच की हैं तथा बे छात्राएं भी जो 18 वर्ष से अधिक उम्र की हैं और अभी तक टीका नहीं लगवाया है कैंप में आकर आवश्यक रूप से टीका लगवाएं अन्यथा उनका प्रवेश महाविद्यालय में रोक दिया जावेगाप्राचार्य डॉ एनके जैन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020के परिप्रेक्ष्य में शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में कार्यशाला का हुआ आयोजन संपन्न
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में प्राचार्य डॉ. एन.के. जैन के मार्गदर्शन में समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारियों एवं छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन 23 सितंबर 2021 को किया गया। डॉ.अनीता जैन ने पी.पी.टी के माध्यम से बताया पहले छात्राओं को एक पाठ्यक्रम के अनुसार निर्धारित विषयों का अध्ययन करना पड़ता था लेकिन अब वे अपनी रुचि के अनुसार अपने विषयों का चयन कर सकते हैं।परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किए गए हैं। ग्रेजुएशन के पेपर अभी तीन घंटे के होते थे। वार्षिक परीक्षा अब दो घंटे की होगी। साथ ही सवालों के पैटर्न में भी बदलाव होंगे। इसके साथ ही चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम से मूल्यांकन होगा। इस प्रकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तार से चर्चा की ।एवं डॉ पल्लवी सक्सेना ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विषयों का चुनाव पोर्टल पर किस प्रकार करें एवं मेजर, माइनर ,वैकल्पिक एवं वोकेशनल कोर्स इंटर्नशिप, अप्रेंटिसशिप ,प्रोजेक्ट के बारे में छात्राओं को अवगत कराया एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यशाला के अंत मैं प्रश्नोत्तरी सत्र में छात्राओं की शंका का समाधान किया गया।कार्यशाला में डॉ. ज्योत्स्ना सक्सेना ,डॉ. एम. एस. राठौड़, प्रो. मनोज जैन ,डॉ. अनीता केमोर, डॉ रेनू राय, प्रो. एस.एस .मौर्य,प्रो. भारत सिंह जयंत,डॉ बलबीर सिंह गुर्जर एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत रोजगार मेला – शिवपुरी
स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत रोजगार मेला – शिवपुरीदिनांक – 24/09/2021स्थान – शासकीय कन्या महाविद्यालय , शिवपुरी पंजीयन – 324चयन – 206 गुरुकृपा कंसल्टेंसी -87ऑल इं वन कंसल्टेंसी – 38एस बी आई लाइफ इंसुरेंस – 48एल आई सी – 33