A Quiz based workshop on “Medicinal and nutritional value of Indian spices”
Lt. Smt. Indira Gandhi Government Girls College, Shivpuri (M.P.)A Quiz based workshop on “medicinal and nutritional value of Indian spices” Organized by- Department of Botany and Homescience Quiz of date -12 and 13 march 2021 Registration Link of Workshop:https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScoFAsV9hOEeBCjM7qiKQDsEfRGlRbAMp5XE0fEqwbUsKer2w/viewform?usp=sf_linkWhatsapp group link –Group 1-https://chat.whatsapp.com/Jss5BgMGMb607bzAh9p3HXGroup 2-https://chat.whatsapp.com/KIW7owLhRGU5bO2V5AmXCn Note- There is no registration fee for the workshop.please write correct information likee-mail id address, name, mobile number and name of institution Patron-Dr.N.K.JainPrincipalLt. Smt. Indira Gandhi Government Girls College, Shivpuri (M.P.) Convenor-Dr.Sheela KumarAsst.ProfessorDept.Of Botany Co-ordinator-Dr.Pallavi SaxenaAsst.ProfessorDept. Of Homescience ABOUT WORKSHOP:Spice are to food what heart is to human body. They can befound everywhere, from your garden to kitchen, from your medicine cabinet toyour cosmetics pouch, in fact, if you look well, even in your bathroom. They addnot just taste to your food but also health to your life. They strengthen yourimmunity and guard you against bacterial and viral infections as they containessential minerals like potassium, iron, magnesium which are vital to healthybodily functions.India is a land of many spices like cinnamon, turmeric, basil,asafoetida, bay leaf, and cloves etc., which are known worldwide for the numerousbenefits they offer. Essentially, spices are seeds, fruits, roots, bark or other plantsubstances used primarily to give flavor, color to food or to preserve them. Theycan be distinguished from herbs which are leaves, flowers or stems of plants andare used as flavoring or garnish.For us Indians, spices are considered as integral part of ourlives as they are used on a daily basis in Indian households. They make foodeasier to digest and give […]
अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शा. कन्या महाविद्यालय शिवपुुरी में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन
अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर शा. कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रातः 6ः30 बजे महाविद्यालय प्रांगण से पोलो ग्राउंड तक छात्राओं की एक रैली महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एन.के.जैन के निर्देशन व मार्गदर्शन में एवं डाॅ. ज्योत्सना सक्सेना के नेतृत्व में एन.एस.एस. प्रभारी डाॅ. रेनू राय, एन.सी.सी. प्रभारी डाॅ. अनीता कैमोर एवं डाॅ. पल्लवी सक्सेना के सहयोग से निकाली गई जिसमें छात्राओं ने ‘‘एक दो तीन चार, नारी तो है सुपर स्टार’’ ’’नारी को मत समझो बेचारी इनसे चलती दुनिया सारी’’ जेैसे नारे लगाते हुए बड़े उत्साह से भाग लिया। उसके बाद छात्राओं ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मेराथन दौड़ में भाग लिया। दोपहर 12ः00 बजे से महाविद्यालय में जिला परिवहन विभाग द्वारा छात्राओं हेतु ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। जिला परिवहन अधिकारी मधु सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘हमें आज हर तरह से आत्म निर्भर होना है। साथ ही उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी।दोपहर 12ः30 बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं को कानूनी जानकारी देने के संबंध में विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को संचालित करते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा ने छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी देने के साथ ही उनके अधिकारों व कानूनों की जानकारी दी।महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.एन.के.जैन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में बेटा ओर बेटी समान हैं। छात्राओं को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर होना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ. ज्योत्सना […]
शिवपुरी श्रीमति इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय का केरियर मार्गदर्शन सम्मेलन संपन्न
पूर्व छात्रा सम्मेलन एवं कॅरियर मार्गदर्शनशासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी मेें दिनांक 03.03.221 को पूर्व छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्राओं को रोजगार संबंधी परामर्श दिया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की अर्चना आराधना के पश्चात अतिथियों एवं पूर्व छात्राओं का स्वागत किया गया। छात्राओं को कॅरियर मार्गदर्शन श्री रमेश अग्रवाल जी संचालक बेटू गारमेण्टस बदरवास, सहायक संचालक उद्योग विभाग श्री तिवारी एवं डाॅ.जी.पी.शर्मा प्राध्यापक पीजी काॅलेज शिवपुरी द्वारा दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एन.के.जैन ने अतिथियों हेतु स्वागत उदबोधन देते हुए कहा कि बदरवास जैसे छोटे क्षेत्र में कपड़े की बड़ी फैक्टरी है जहां रमेश अग्रवाल जी ने क्षेत्र के अनेक लोगों को रोजगार दिया है। श्री रमेश अग्रवाल जी ने अपने उदबोधन में कहा कि रोजगार के क्षेत्र में उद्योग का सर्वोत्तम स्थान है। उद्योग के क्षेत्र में विकास असीमित होता है, इसमें वृद्धि गुणात्मक होती है। जो छात्राऐं स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण चाहती है उनका मेरे संस्थान में सहर्ष स्वागत है। संचालक उद्योग विभाग शिवपुरी से आमंत्रित श्री अजय तिवारी ने बताया कि शिवपुरी से दो उत्पाद बेटू जैकेट तथा करैरा मूंगफली का चयन अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। साथ ही आपने शासन की औद्योगिक योजनाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। डाॅ.जी.पी.शर्मा द्वारा वाणिज्य के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को विस्तार से बताया तथा बीमा के क्षेत्र में, बैंकिंग के क्षेत्र में रोजगार की संभावना को भी बताया। डाॅ.बलवीर सिंह गुर्जर ने प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में रोजगार संबंधी जानकारी दी। डाॅ.प्रदीप भार्गव ने अतिथियों एंव पूर्व छात्राओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित […]
शा.कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की छात्राओं ने किया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी का भ्रमण
न्यूज प्रभात-शिवपुरी शा. कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की ग्रामीण क्षेत्र निवासरत एव ंबी.पी.एल. कार्डधारी छात्राओं को कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी का भ्रमण दिनांक 04.03.2021 को महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.एन.के.जैन के निर्देशानुसार करवाया गया। जिसमें 30 छात्राओं ने भ्रमण किया एवं टेलरिंग, ब्यूटीशियन, आर्टिफिशियल ज्वैलरी को देखा। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इस संस्थान के निदेशक श्री बतरा जी से आग्रह किया गया कि वे हमारी ग्रामीण क्षेत्र निवासरत एव ंबी.पी.एल. कार्डधारी छात्राओं को उनके लिए संचालित रोजगार पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण देने का कष्ट करें ताकि हम माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के प्रयास में तथा मुख्यमंत्री जी के बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओं के आंदोलन को विस्तार दे सकें। निदेशक बतरा जी द्वारा इस पर अपनी सहमति प्रकट की गई एवं आगामी प्रशिक्षण में छात्राओं को प्रवेश देने की बात की गई। यह भ्रमण कॅरियर मार्गदर्शन प्रभारी डाॅ. ज्योत्सना सक्सेना के नेतृत्व में कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ सदस्य सदस्य प्रो. मनोज कुमार जैन, डाॅ. शीला कुमार एवं डाॅ. पल्लवी सक्सेना के सहयोग से किया गया है। छात्राओं ने इस भ्रमण को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।
ONE DAY NATIONAL WEBINAR ON ENVIRONMENTAL CONSERVATION – GOVERNMENT POLICY AND SOCIAL AWARENESS
Organized by the department of geography and department of political science in collaboration with I Q A C Sw. Smt. Indira Gandhi govt. Girls college shivpuri (M.P.)We are very delighted to inform you all that the department of Geography and department of political science in collaboration with I Q A C cell of our college is going to organize a one day national webinar on ENVIRONMENTAL CONSERVATION – GOVERNMENT POLICY AND SOCIAL AWARENESS .It will be a great pleasure to spend our time with our eminent intellectual speakers and share their valuable opinion.No registration feesRegistration Link : https://forms.gle/WA5cNx8H3sXHqGhw8E-Certificate will be providedDate-5 March 2021Time – 12:00 to 02:00Webinar Google meet link: https://meet.google.com/ftb-ehvg-acoFor further detail contact mobile – 7999399408, 8770861659Technical support –Mr. Vikram Singh RawatMr. Bhanu Raje,Miss. Muskan Soni Webinar Recording
ONE DAY NATIONAL WEBINAR On ” Women Empowerment: Emerging trends”
” Women Empowerment: Emerging trends”Organised by: – Department of Sociology in Collaboration with I.Q.A.C. Sw. Smt. Indira Gandhi Govt Girls College ShivpuriWe are very delighted to inform you all that in an effort to support the learners during this troublesome time of COVID-19, the Department of Sociology in Collaboration with I.Q.A.C. cell of our college is going to organize a one-day National Webinar on the topic ” Women Empowerment: Emerging trends”It will be a great pleasure to spend our time with our eminent intellectual speakers and share their valuable opinions with everyone. No fee for registration. E-certificate will be provided.The scheduled programme is as follows: –Date: – Feb,24,2021Time: – 12:00 PM OnwardsPlatform:- Google Meet Webinar Google Meet Link: – https://meet.google.com/ndi-nqfv-sos Registration and Paper Submission Link: – https://forms.gle/bVhiUFmU8yaXug2P6 For Further Details Contact: –Mobile No: 9425766484, 9039001971Convenor: – Dr. Jyotsna Saxena, Professor (Sociology)Organizing Secretary: – Bharat Singh Jayant, Asstt. Professor (Physics) Webinar Recording