शिवपुरी श्रीमति इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय का केरियर मार्गदर्शन सम्मेलन संपन्न
पूर्व छात्रा सम्मेलन एवं कॅरियर मार्गदर्शनशासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी मेें दिनांक 03.03.221 को पूर्व छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्राओं को रोजगार संबंधी परामर्श दिया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की अर्चना आराधना के पश्चात अतिथियों एवं पूर्व छात्राओं का स्वागत किया गया। छात्राओं को कॅरियर मार्गदर्शन श्री रमेश अग्रवाल जी संचालक बेटू गारमेण्टस बदरवास, सहायक संचालक उद्योग विभाग श्री तिवारी एवं डाॅ.जी.पी.शर्मा प्राध्यापक पीजी काॅलेज शिवपुरी द्वारा दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एन.के.जैन ने अतिथियों हेतु स्वागत उदबोधन देते हुए कहा कि बदरवास जैसे छोटे क्षेत्र में कपड़े की बड़ी फैक्टरी है जहां रमेश अग्रवाल जी ने क्षेत्र के अनेक लोगों को रोजगार दिया है।

श्री रमेश अग्रवाल जी ने अपने उदबोधन में कहा कि रोजगार के क्षेत्र में उद्योग का सर्वोत्तम स्थान है। उद्योग के क्षेत्र में विकास असीमित होता है, इसमें वृद्धि गुणात्मक होती है। जो छात्राऐं स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण चाहती है उनका मेरे संस्थान में सहर्ष स्वागत है। संचालक उद्योग विभाग शिवपुरी से आमंत्रित श्री अजय तिवारी ने बताया कि शिवपुरी से दो उत्पाद बेटू जैकेट तथा करैरा मूंगफली का चयन अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। साथ ही आपने शासन की औद्योगिक योजनाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। डाॅ.जी.पी.शर्मा द्वारा वाणिज्य के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को विस्तार से बताया तथा बीमा के क्षेत्र में, बैंकिंग के क्षेत्र में रोजगार की संभावना को भी बताया। डाॅ.बलवीर सिंह गुर्जर ने प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में रोजगार संबंधी जानकारी दी। डाॅ.प्रदीप भार्गव ने अतिथियों एंव पूर्व छात्राओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ.ज्योत्सना सक्सैना प्राध्यापक समाजशास्त्र ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन डाॅ.पल्लवी सक्सैना की देखरेख में किया गया।











Gave ph333casino a shot last week. Gotta say, I was pleasantly surprised. The variety of games is solid, and I actually managed to win a bit! Give it a whirl: ph333casino. Good luck!
Okay, who’s been playing on 98winvkugzj? Is it worth the hype? Spill the beans! Head over and give it a whirl: 98winvkugzj