अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शा. कन्या महाविद्यालय शिवपुुरी में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन
अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर शा. कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रातः 6ः30 बजे महाविद्यालय प्रांगण से पोलो ग्राउंड तक छात्राओं की एक रैली महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एन.के.जैन के निर्देशन व मार्गदर्शन में एवं डाॅ. ज्योत्सना सक्सेना के नेतृत्व में एन.एस.एस. प्रभारी डाॅ. रेनू राय, एन.सी.सी. प्रभारी डाॅ. अनीता कैमोर एवं डाॅ. पल्लवी सक्सेना के सहयोग से निकाली गई जिसमें छात्राओं ने ‘‘एक दो तीन चार, नारी तो है सुपर स्टार’’ ’’नारी को मत समझो बेचारी इनसे चलती दुनिया सारी’’ जेैसे नारे लगाते हुए बड़े उत्साह से भाग लिया। उसके बाद छात्राओं ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मेराथन दौड़ में भाग लिया। दोपहर 12ः00 बजे से महाविद्यालय में जिला परिवहन विभाग द्वारा छात्राओं हेतु ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। जिला परिवहन अधिकारी मधु सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘हमें आज हर तरह से आत्म निर्भर होना है। साथ ही उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी।दोपहर 12ः30 बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं को कानूनी जानकारी देने के संबंध में विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को संचालित करते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा ने छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी देने के साथ ही उनके अधिकारों व कानूनों की जानकारी दी।महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.एन.के.जैन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में बेटा ओर बेटी समान हैं। छात्राओं को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर होना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ. ज्योत्सना […]