स्वदेशी से स्वावलंबन – एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार
🎓 आयोजक: शासकीय बफनिका गांधी कन्या महाविद्यालय, शिवपुरी (म.प्र.)अधीनस्थ: उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल 📅 दिनांक: 16 अक्टूबर 2025🕐 समय: दोपहर 1:00 बजे से🌐 माध्यम: हाइब्रिड (ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से) 🌼 वेबिनार का उद्देश्य “स्वदेशी से स्वावलंबन” शीर्षक पर आयोजित यह एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार आत्मनिर्भर भारत के विचार को मूर्त रूप देने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है।इस वेबिनार के माध्यम से देश के शिक्षाविद्, शोधार्थी और विद्यार्थी स्वदेशी चिंतन, आर्थिक विकास, सामाजिक सशक्तिकरण, और शैक्षिक नवाचारों पर अपने विचार साझा करेंगे। 🎯 मुख्य उप-विषय (Sub-Themes) 🧾 शोधपत्र आमंत्रण (Call for Papers) सभी प्रतिभागियों से आग्रह है कि वे निम्नानुसार अपने शोधपत्र प्रेषित करें — चयनित शोधपत्रों को संगोष्ठी की कार्यवाही में प्रकाशित किया जाएगा। 🏛️ महाविद्यालय का परिचय शासकीय बफनिका गांधी कन्या महाविद्यालय, शिवपुरी की स्थापना वर्ष 1982 में मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा की गई थी।वर्ष 1999 से यहाँ विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय प्रारंभ किए गए।महाविद्यालय की इमारत का पीला रंग इसे स्थानीय स्तर पर “येलो कॉलेज” के नाम से पहचान दिलाता है। संस्थान छात्राओं को केवल शैक्षणिक नहीं, बल्कि नैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों से भी सशक्त बनाता है।यह महाविद्यालय आत्मनिर्भर महिला समाज के निर्माण हेतु सतत प्रयासरत है। 👩🏫 आयोजन समिति (Organizing Committee) मुख्य संरक्षक: संरक्षक: अध्यक्ष: मुख्य वक्ता: संगठन सचिव: तकनीकी सहयोग: 📞 संपर्क: 🌐 महत्वपूर्ण लिंक (Important Links) 🔗 पंजीकरण फॉर्म: यहाँ क्लिक करें📱 व्हाट्सएप ग्रुप: जुड़ें यहाँ💻 Google Meet लिंक: यहाँ क्लिक करें📧 ईमेल: girlscollegeshivpuri38@yahoo.in
स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी शा.क.महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए प्रारंभ हुआ दीक्षारंभ समारोह
महाविद्यालय प्राचार्य एन.के.जैन का आह्वान प्रवेश लेने वाली समस्त छात्राएँ समय पर कक्षा में रहें उपस्थितशिवपुरी-स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी शास. कन्या महाविद्यालय परिसर में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दीक्षारंभ समारोह का शुभारंभ नवीन प्रवेशित छात्राओ को तिलक लगाकर उनका स्वागत करके किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की अध्यक्ष डॉ. रश्मि गुप्ता रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.एन. के. जैन द्वारा की। एनएसएस के जिला संगठक डॉ. एस.एस. खण्डेलवाल एवं प्रो. मनोज जैन मंच पर उपस्थित रहें। कार्यकम का संचालन डॉ. अनीता कैमोर द्वारा किया गया तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा छात्राओं को अपना परिचय दिया गया। महाविद्यालय की जनभागीरी अध्यक्ष डॉ. रश्मि गुप्ता ने छात्राओं का स्वागत किया और आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होने बताया युवा समाज एवं देश को आगे ले जा सकते है छात्राएँ खेलों के प्रति अपना रूझान बढाएँ। प्राचार्य डॉ.एन.के.जैन द्वारा बताया कि प्रवेश लेने वाली समस्त छात्राएँ समय पर कक्षा में उपस्थित रहें। महाविद्यालय में संचालित सभी प्रकार की संचालित समस्त योजनाओ जैसे छात्रवृत्ति, एनएसए, एनसीसी, कॅरियर मार्गदर्शन के बारे में विस्तृत जानकारी छात्राओं को दी गई।इस अवसर पर समस्त महाविद्यायीन स्टाफ एवं नवीन प्रवेशित 82 छात्राऐं उपस्थित रहीं। एक पेड़ मॉं के नाम रूप में किया गया पौधरोपण स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी शा.कन्या महाविद्यालय में 5 जून से 30 सितम्बर तक एक पेड़ मों के नाम वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 03 जुलाई 2025 को वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति […]
भविष्य में देश की संसद और विधानसभा में यूथ करे नेतृत्व : जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव
शास. कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजनशिवपुरी- आने वाले समय में देश की संसद और विधानसभा में यूथ नेतृत्व करेगा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव की तर्ज पर विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है जिससे राजनीति में भागीदारी करने में युवाओं की महती भूमिका हो और वह अभी से संसद की गतिविधियों को जानकार राजनीतिक रूप से क्षमता और सामथ्र्यवान बने, यह प्रयास करने के लिए आज इन युवाओं के हाथों में खुला मंच है और निश्चित ही इस तरह के आयोजनों से यही युवा लोकसभा और विधानसभा में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, ऐसा विश्वास है। देश के युवाओं को संसद और विधानसभा में नेतृत्व करने का दंभ भरा भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव ने जो स्थानीय शास. कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना माय भारत ऐप के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, शास.कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.एन.के.जैन, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति डॉ.श्रीमती रश्मि गुप्ता, नोडल अधिकारी एस.एस.खण्डेलवाल आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के द्वारा विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के रूप में सभी नव युवाओं को संसद में चलने वाली कार्यवाही को […]
महिलाओं के लिए समान अवसरों के माहौल को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है महिला दिवस
शिवपुरी। आज शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में महिला दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रूप में डॉ. रश्मि गुप्ता अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी, मुख्य वक्ता के रूप विधिक अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र चड्ढार उपस्थित थे। कार्यक्रम को डाॅ. रश्मि गुप्ता ने संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सबसे पहले अमेरिका में 1909 में महिला दिवस मनाया गया था। तब करीब 15000 महिलाओं ने न्यूयॉर्क सिटी में वोटिंग के अधिकार, काम के घंटे कम करने व बेहतर वेतन की मांग को लेकर आंदोलन किया था। 1975 में संयुक्त राष्ट्र ने थीम के साथ इसे मनाना शुरू किया। तब से हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है। यह थीम लैंगिक समानता की तत्काल आवश्यकता पर जोर देती है। यह थीम सरकारों, संगठनों और व्यक्तियों से बाधाओं को दूर करने और महिलाओं के लिए समान अवसरों के माहौल को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करती है। यह बात सही है कि महिलाएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है। लेकिन यह भी कटु सत्य है कि आज भी कई जगहों पर उन्हें लैंगिक असमानता, भेदभाव झेलना पड़ता है। शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर रोजगार तक पुरुषों और महिलाओं के बीच एक गहरी खाई नजर आती है। कन्या भ्रूण हत्या के मामले आज भी आते हैं। महिला के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। ज्यादातर स्त्रियों को परिवार में फैसले लेने का अधिकार और आजादी नहीं मिल पाई है। ऐसे में हमारा यह कर्तव्य है हम महिलाओं […]
शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की एनएसएस इकाई द्वारा 10 दिसम्बर को मानव अधिकार दिवस मनाया गया
शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की एनएसएस इकाई द्वारा 10 दिसम्बर को मानव अधिकार दिवस मनाया गया इस वर्ष की थीम है “हमारे अधिकार हमारा भविष्य अभी” महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एनके जैन के निर्देशन में एवं डॉ रेनू राय एनएसएस प्रभारी के द्वारा एवं आगाज 4.0 के अंतर्गत इंटर्नशिप कर रही कुमारी निशा सोनी एवं श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव यूनिसेफ काउंसलर ने बाल संरक्षण एवं महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों के लिए क्या-क्या कानून बनाए गए हैं एवं क्या-क्या अधिकार दिए गए हैं इसकी जानकारी दी प्राचार्य एवं एनएसएस प्रभारी डॉक्टर रेनू राय के द्वारा बताया गया कि हमारे क्या अधिकार हैं अधिकारों का क्या महत्व है और हमें अपने अधिकारों के प्रति सजग एवं जागरूक होना चाहिए कार्यक्रम में डॉक्टर ज्योत्सना सक्सैना डॉक्टर अनीता कैमोर डॉक्टर रानू सक्सैना डॉक्टर रजनी कुमारी एवं छात्राएं उपस्थित रही

















