शा.कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की छात्राओं ने किया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी का भ्रमण
न्यूज प्रभात-शिवपुरी शा. कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की ग्रामीण क्षेत्र निवासरत एव ंबी.पी.एल. कार्डधारी छात्राओं को कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी का भ्रमण दिनांक 04.03.2021 को महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.एन.के.जैन के निर्देशानुसार करवाया गया। जिसमें 30 छात्राओं ने भ्रमण किया एवं टेलरिंग, ब्यूटीशियन, आर्टिफिशियल ज्वैलरी को देखा। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इस संस्थान के निदेशक श्री बतरा जी से आग्रह किया गया कि वे हमारी ग्रामीण क्षेत्र निवासरत एव ंबी.पी.एल. कार्डधारी छात्राओं को उनके लिए संचालित रोजगार पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण देने का कष्ट करें ताकि हम माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के प्रयास में तथा मुख्यमंत्री जी के बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओं के आंदोलन को विस्तार दे सकें। निदेशक बतरा जी द्वारा इस पर अपनी सहमति प्रकट की गई एवं आगामी प्रशिक्षण में छात्राओं को प्रवेश देने की बात की गई। यह भ्रमण कॅरियर मार्गदर्शन प्रभारी डाॅ. ज्योत्सना सक्सेना के नेतृत्व में कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ सदस्य सदस्य प्रो. मनोज कुमार जैन, डाॅ. शीला कुमार एवं डाॅ. पल्लवी सक्सेना के सहयोग से किया गया है। छात्राओं ने इस भ्रमण को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।
Leave a Comment